Skip to main content

Posts

Showing posts with the label English Model Helping Verbs

Could का प्रयोग कैसे करे Hindi मे | How to use could in hindi

 Hello दोस्तों तो आज का हमारा Topic है । Could का प्रयोग कैसे करे वो भी Hindi मे जादा घबराने की बात नहीं जैसे की हम जानते है English सीखने और बोलने के लिए हमे Modal Helping Varbs की बहुत Need होता है वैसे ही Could का प्रयोग किया जाता है  Could का प्रयोग क्यों करते है Hindi मे  Could का प्रयोग हम इसलिए Use करते है क्योंकि एक सही Sentence बनाने के लिए Could का  प्रयोग करते है और ये भी एक english का Helping verb है।  Could का प्रयोग कैसे करे Hindi मे । How to use could in Hindi Could का प्रयोग हमे किसी भी Sentence को बनाते Time या बोलते समय उस Sentence के last मे "सकता है, सकता था, सका, पाया, पता" लगा हो तो समझ लेना की इस वाक्य मे Could का प्रयोउग होगा । अभी हम Could का प्रयोग का बहुत सारा  Sentence बनाएंगे।  Could का प्रयोग कोन कोन से Sense मे Use होता है। In Hindi  Could का प्रयोग बहुत से Sense मे Use किया जाता है जैसे की  1. Possibility के लिए संभाना के तोर पे Could का प्रयोग किया जाता है ।   आज बुखार आ सकता है ...

'Can' का प्रयोग कहा करे Hindi मे | Where to use Can in Hindi

तो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे 'Can' का प्रयोग कहा करे वो भी Hindi मे मुझे पता है आप सभी को Can का प्रयोग करने मे बहुत Problem आ रहा है अगर आप सही मे Can का प्रयोग कहा होता है और कैसे किया जाता है तो ये Content पूरा 'Can' पे ही लिखा गया है  Can का प्रयोग कहा करे In Hindi | Where to use Can in Hindi  Can का प्रयोग हम तब करते है जब कोई भी Sentance के अंत  ( Last ) मे सकता है, सकते है, सकता हूँ, जैसे की Possibility को बताने के लिए किया जाता है जैसे की मै ये कर सकता हूँ,  मै वो कर सकता हूँ, तुम क्या कर सकते हो, Can का  प्रयोग करके सकारामक वाक्य Hindi मे  | Positive Sentences Using Can in hindi मै खेल सकता हूँ | I can play. आप बोल सकते हो | You can speak. मै खाना खा सकता हूँ | I can eat. मै तुमसे बात कर सकता हूँ | I can talk to you. तुम घर जा सकते हो | You can go home वे मुझसे बात कर सकता है | They can talk to me. मै आपको अकेला नहीं छोर सकता | I can leave you alone. तुम मुझे मुस्तफा बुला सकते हो | You can call me Mustafa. तुम मेरा फोन चला सकते हो | You can ...