Skip to main content

'Can' का प्रयोग कहा करे Hindi मे | Where to use Can in Hindi

तो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे 'Can' का प्रयोग कहा करे वो भी Hindi मे मुझे पता है आप सभी को Can का प्रयोग करने मे बहुत Problem आ रहा है अगर आप सही मे Can का प्रयोग कहा होता है और कैसे किया जाता है तो ये Content पूरा 'Can' पे ही लिखा गया है 



Can का प्रयोग कहा करे In Hindi | Where to use Can in Hindi 

Can का प्रयोग हम तब करते है जब कोई भी Sentance के अंत  ( Last ) मे सकता है, सकते है, सकता हूँ, जैसे की Possibility को बताने के लिए किया जाता है जैसे की मै ये कर सकता हूँ, मै वो कर सकता हूँ, तुम क्या कर सकते हो,

Can का प्रयोग करके सकारामक वाक्य Hindi मे  | Positive Sentences Using Can in hindi

मै खेल सकता हूँ |
I can play.

आप बोल सकते हो |
You can speak.

मै खाना खा सकता हूँ |
I can eat.

मै तुमसे बात कर सकता हूँ |
I can talk to you.

तुम घर जा सकते हो |
You can go home

वे मुझसे बात कर सकता है |
They can talk to me.

मै आपको अकेला नहीं छोर सकता |
I can leave you alone.

तुम मुझे मुस्तफा बुला सकते हो |
You can call me Mustafa.

तुम मेरा फोन चला सकते हो |
You can use my phone.

वह मुझे देख सकता है |
He can do see me.

वह खाना बना सकती है |
She can do make food.

वह मेरे लिए कुछ कर सकता है |
He can do anything for me.

मै आपके लिए कुछ कर सकता हूँ |
I can do something for you.

आप मेरे लिए खाना ऑर्डर कर सकते हो 
You can order food for me.

Can का प्रयोग करके नकारात्मक वाक्य Hindi मे | Negative Sentence Using Can In Hindi 

Negative वाक्य मै 'Can not' का प्रयोग करेंगे और Can not का short form "Can't" होता है और Sentence मे हम Can't का ही प्रयोग कारेगे । 

मै किसी का नहीं सुन सकता हूँ । 
I can't hear anyone. 

मै अभी खाना नहीं खा सकता हूँ । 
I can't eat now. 

मै आपको कुछ नहीं बता सकता । 
I can't tell you anything. 

आप मुझसे बात नहीं कर सकते हो । 
you can't talk to me. 

आप शराब यहा नहीं पी सकते हो । 
You can't drink alcohol here.

हम पेट्रोल नहीं पी सकते । 
We can't drink petrol.

हम गाना नहीं गा सकते है । 
We can't sing-song. 

वे मुझसे बात नहीं कर सकते । 
They can't talk to me. 

वे मुझसे आज नहीं मिल सकते । 
They can't meet me today.

वह आप से प्यार नहीं कर सकते है । 
He can't love you. 

वह आपसे बात नहीं कर सकती है । 
She can't talk to you. 

Can का प्रयोग करके प्रश्नवाचक वाक्य Hindi मे । Interrogative Sentence Using Can In Hindi 

लेकिन Interrogative वाक्य मे  हमारे पास 2 type qustion बनते है जैसे की 1 का answer " Yes / No " ओर दूसरा का answer आपको full sentence मे देना होता है 

Can का प्रयोग करके Yes और No मे देने वाला answer Interrogative sentence In Hindi 

क्या मै पानी पी सकता हूँ ?
Can I drink water? 

क्या मै खाना खा सकता हूँ ?
Can I have eaten food?

क्या आप मेरी मदद कर सकते हो ?
Can you help me?

क्या मै मैच खेल सकता हूँ ?
Can I play a match?

क्या हम उन लोगों के साथ रह सकते है ?
Can we live with them?

क्या मै बात कर सकता हूँ ?
Can I talk?

क्या वह कल घर आ सकता है ?
Can he come home tomorrow?

क्या वह मेरे से प्यार कर सकती है ?
Can she love me?

Can का प्रयोग करके full sentence  मे देने वाला answer Interrogative sentence In Hindi 

मै आपको क्या कह सकता हूँ ?
What can I tell you?

मै मूवी देखने कहा जा सकता हूँ ?
Where can I go see a movie?

वह कोन हो सकता है?
Who can he be?

आप कोन हो सकते हो?
Who can you be?

वे कब आ सकते है?
When can they come?

मै कैसे जा सकता हूँ?
How can I go?

मै किस किस को पहचान सकती है ?
Who can I recognize?

मै आपके लिए क्या नहीं कर सकता हूँ ?
What can't I do for you?

आप कैसे मुझे भूल सकते हो ?
how can you forget me

आप झूट कैसे बोल सकते हो ?
How can you tell a lie?

Can का प्रयोग और  Practice कैसे करे Hindi मे 

मैंने Can का प्रयोग करना बहुत ही Easy तरीका से सीखा था जैसे की आपको एक दिन मे एक ही Topic को ले के चलना है तो आज आपको Can का प्रयोग कहा कहा किया जाता है और यही Topic को आज रटना है अलग अलग वाक्य बनाना है और उसे कॉपी मे लिखना है । 

और आपको Can का प्रयोग करते हुवे एक दिन कम से कम 100 वाक्य बना लेना है । 

ईससे आपको पता चल ही जाएग कि Can का प्रयोग कहा किया जाता है ।  

Can का प्रयोग कहा करे Feedback 

दोस्तों ये Content 'Can' का प्रयोग कहा करे Hindi मे कैसा लगा और आपने आज क्या सीखा तो मेरे सारे दोस्तों से निवेदन है की सब एक एक Can का प्रयोग करके Sentence लिखे Comment Box मे आपका Feedback मेरे लिए बहुत Helpful होगा So Comment जरूर करे Thank you!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Could का प्रयोग कैसे करे Hindi मे | How to use could in hindi

 Hello दोस्तों तो आज का हमारा Topic है । Could का प्रयोग कैसे करे वो भी Hindi मे जादा घबराने की बात नहीं जैसे की हम जानते है English सीखने और बोलने के लिए हमे Modal Helping Varbs की बहुत Need होता है वैसे ही Could का प्रयोग किया जाता है  Could का प्रयोग क्यों करते है Hindi मे  Could का प्रयोग हम इसलिए Use करते है क्योंकि एक सही Sentence बनाने के लिए Could का  प्रयोग करते है और ये भी एक english का Helping verb है।  Could का प्रयोग कैसे करे Hindi मे । How to use could in Hindi Could का प्रयोग हमे किसी भी Sentence को बनाते Time या बोलते समय उस Sentence के last मे "सकता है, सकता था, सका, पाया, पता" लगा हो तो समझ लेना की इस वाक्य मे Could का प्रयोउग होगा । अभी हम Could का प्रयोग का बहुत सारा  Sentence बनाएंगे।  Could का प्रयोग कोन कोन से Sense मे Use होता है। In Hindi  Could का प्रयोग बहुत से Sense मे Use किया जाता है जैसे की  1. Possibility के लिए संभाना के तोर पे Could का प्रयोग किया जाता है ।   आज बुखार आ सकता है It could fever come today. 2. Permi